Surprise Me!

Video: पेट्रोल की बोतल लेकर AIIMS की पांचवीं मंजिल पर चढ़ गया कर्मचारी

2019-04-15 237 Dailymotion

expelled man took petrol bottle then climbed Aiims fifth storey<br /><br />Video: पेट्रोल की बोतल लेकर AIIMS की पांचवीं मंजिल पर चढ़ गया कर्मचारी<br />ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश से निष्कासित कर्मचारियों का मामला अब और गर्माता जा रहा है। कर्मचारी एम्स प्रबंधन के रवैये से खासे नाराज हैं। मांगें नहीं माने जाने को लेकर हड़ताली कर्मचारी दाताराम ममगाई हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पांचवें मंजिल पर चढ़ गए।एम्स से निकाले गए 60 कर्मचारी पिछले 50 दिनों से धरने पर बैठे हैं। लेकिन उनकी बातों को कोई नहीं सुन रहा। हड़ताली कर्मचारी पहले ही चेतावनी दे चुके थे। बावजूद इसके प्रशासन, पुलिस और एम्स ने कोई ध्यान नहीं दिया। सोमवार को सुबह करीब नौ बजे जैसे दाताराम ममगांई एम्स की छत पर चढ़े एम्स प्रबंधन के हाथ-पैर फूल गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाद में पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।<br /> <br />

Buy Now on CodeCanyon