परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास आज अजमेर संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुंझुनवाला के समर्थन में पहुंचे, जहां उन्होंने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को झूठ का जनरेटर बता दिया. वहीं पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए उन्होनें कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के चलते ही पुलवामा में 44 सैनिक शहीद हुए थे. इसके साथ ही उन्होनें कहा कि चुनावी माहौल में पीएम मोदी और बीजेपी अपने मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं. खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने चार महीने के कार्यकाल में कई वादे पूरे किए, जिसमें किसानों की कर्ज माफी से लेकर बेरोजगारों को भत्ता और शहीद विधवाओं की पेंशन में बढ़ोत्तरी शामिल है. खाचरियावास ने दावा किया कि प्रदेश की जनता कड़ी से कड़ी जोड़कर प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कांग्रेस को जीत दिलाएगी.