Surprise Me!

गोड्डा: जब अस्पाताल में झाड़ फूंक से हुआ मरीज का इलाज, देखें VIDEO

2019-04-17 1 Dailymotion

ये वीडियो है झारखंड के गोड्डा जिले का जहां के सदर अस्पताल में इलाज की बजाय झाड़ फूंक किया जा रहा है. दरअसल एक बच्ची सिर में दर्द के इलाज के लिए सुन्दर पहाड़ी के हीसीएचसी आई थी. सिर दर्द की दवाइयों से जब दर्द ठीक न हुआ तो एक बोतल सेलाईन चढ़ाकर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां भी इलाज के बाद कोई फरक नीं पड़ा. बच्ची शाम तक रह रहकर चीखने चिल्लाने लग जाती थी. एक मौलाना साहब भी अपने किसी परिजन का इलाज करवाने अस्पताल आए हुए थे. लिहाजा लोगों ने उन्हें बच्ची को देखने बुला लिया. बच्ची को देखकर मौलाना ने परिसर में ही झाड़ फूंक शुरू कर दिया. बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हुआ. इस बात पर मौलाना ने बताया कि कुछ हवा वगैरह है, हमने देख लिया है, थोड़ी देर में ठीक हो जाएगी.

Buy Now on CodeCanyon