Surprise Me!

जयपुर में चेन स्नैचर गैंग के 5 बदमाश समेत 7 गिरफ्तार, लूट की डेढ़ दर्जन वारदातों का हुआ खुलासा

2019-04-17 65 Dailymotion

जयपुर के मालवीय नगर थाना पुलिस ने एक बड़े चेन स्नैचर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर बदमाशों व 2 खरीददारों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ में करीब डेढ़ दर्जन लूट की वारदातों का खुलासा हुआ है. डीसीपी( ईस्ट) डा. राहुल जैन ने बताया कि पूर्वी जिले में पिछले कुछ महीनों में महिलाओं से चेन लूट की वारदातें बढ़ रही थी. इन वारदातों से महिलाओं में डर पैदा हो रहा था जिससे निपटने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. स्पेशल टीम की ओर से तकनीकी सहायता व मुखबिरों की मदद से जानकारी जुटाई गई और जिले में संदिग्धों की तलाश की गई. तलाशी के दौरान पुलिस ने वारदातों के समय सीसीटीवी कैमरों में आई फुटेज के आधार पर सोडाला से हर्ष, खोहनागोरियान से अजय व सुरेश को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों ने पूछताछ में चेन स्नेचिंग करना कबूल किया. लूट की गई चेनों को ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले तरणीदास को बेचना बताया जिसके आधार पर पुलिस ने खरीददार तरणीदास को भी गिरफ्तार कर लिया.

Buy Now on CodeCanyon