Surprise Me!

जितने कद्दावर नेता उतनी ही हल्की भाषा

2019-04-18 1,591 Dailymotion

<p>धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया,  रामपुर/मुरादाबाद से</p> <br /> <br /><p>उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की छह सीटों | रामपुर, संभल, आंवला, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत का चुनावी गणित।<br /> <br />रामपुर में प्रवेश करते ही बड़े-बड़े ऊंचे गेट, भव्य चौराहे आपका स्वागत करते हैं। पिछले कुछ सालों से गेट/दरवाजे रामपुर की सियासत का अहम हिस्सा रहे हैं। कद्दावर और विवादित सपा नेता आजम खान ने मंत्री रहते अपनी जिद में नवाब के समय के सात गेट तुड़वाए थे। आजम की सत्ता जाने और योगी सरकार आने के बाद आजम के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय के सामने बना उर्दू गेट मार्च महीने में अतिक्रमण के कारण तोड़ दिया गया। रामपुर के गेट जितने बुलंद और भारी हैं, यहां नेताओं की भाषा उतनी ही हल्की हो चली है।</p>

Buy Now on CodeCanyon