father died 7 days before of Daughter Marriage in Karauli<br /><br />करौली। घर-परिवार खुशियों से सराबोर था। हर कोई लाडो की शादी की तैयारियों में जुटा था। मंगलगीत गाए जा रहे थे। बिन मां की बेटी को खुशी-खुशी से विदा करने में महज सप्ताहभर ही बचा था। लग्न-टीका ले जाया जाने वाला था। इस बीच मिली खबर ने कोहराम मचा दिया। खुशियों के बीच मातम पसर गया और हर किसी की आंखों से आंसुओं का दरिया बह निकला। दर्दभरी यह दास्तां राजस्थान के करौली जिले के एक परिवार की है।<br /><br />मां की पूर्व में हो चुकी है मौत<br /><br />करौली जिले के मासलपुर थाना इलाके के गांव मेंगराकला में शादी से सात दिन पहले एक बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया। मां की पहले ही मौत हो चुकी थी। जिस दिन लग्न-टीका ले जाया जाना था। घर से उस दिन पिता की अर्थी उठी तो कोई आंसू नहीं रोक पाया। अब इस परिवार को बस एक ही चिंता सता रही है कि आखिर लाडो के हाथों कैसे पीळे होंगे।