Surprise Me!

ग्वालियर: 30 किलो सिक्के देकर बुजुर्ग ने लिया नामांकन फॉर्म, देखें VIDEO

2019-04-18 453 Dailymotion

ग्वालियर निर्वाचन में बैठे अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए जब नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे एक बुजुर्ग ने अफसरों के सामने 30 किलो वजन की बोरी उतार कर रख दी. पूछने पर बुजुर्ग ने बताया कि इसमें सिक्के हैं, इन्हें गिन लीजिए और मुझे लोक सभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फॉर्म दे दीजिए. केशव राय चौधरी कुल 25 हजार के चिल्लर लेकर ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहुंचे. केशव का कहना है कि लोग और व्यापारी सिक्के लेने से कतराते हैं जिससे दुखी होकर उन्होंने सिक्के जमा किए और चुनाव लड़कर सिक्कों के प्रति प्रेम जगाने का संकल्प लिया. कर्मचारियों को सिक्के गिनने में 2 घंटे लगे जिसके बाद केशव को नामंकन फॉर्म दे दिया गया.

Buy Now on CodeCanyon