Surprise Me!

हिमाचल के कई हिस्सों में झमाझम बारिश से तापमान में आई भारी गिरावट

2019-04-18 198 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया है. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी जारी है. इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शिमला से लेकर धर्मशाला तक एक बार फिर से ठंड लौट लाई है और लोगों को फिर से गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए अगले 24 घंटे भारी बताए हैं. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि डलहौजी में 10 मिलीमीटर की बारिश हो चुकी है. शिमला में आज सुबह से बारिश लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन ​बीते 24 घंटों में बारिश की वजह से तापमान में करीब 7-8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

Buy Now on CodeCanyon