Surprise Me!

प्रतापगढ़ के खेरोट में राव समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा

2019-04-18 7 Dailymotion

प्रतापगढ़ के खेरोट में नवनिर्मित चारभुजा नाथजी मंदिर में चंदेरिया राव समाज की तरफ से हुए धार्मिक कार्यक्रम में महिलाओं ने कलश यात्रा और बैंड बाजा के साथ शोभायात्रा निकाली. नवनिर्मित श्री चारभुजानाथ जी मंदिर पर खेरोट में कलशारोहण किया गया. साथ ही 13 अप्रैल से अनवरत चल रही श्रीमद्भागवत पूर्णाहुति व महाप्रसादी का आयोजन हुआ. इसका आयोजन सकल पंच राव समाज की ओर से किया गया. साथ ही अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा. यज्ञाचार्य पंडित श्री जगदीश जी शास्त्री ने एक कुण्डात्मक विष्णु महायज्ञ सम्पन्न कराया गया, जिसमें कई जोड़ों ने यज्ञ में आहुतियां दीं. भगवान चारभुजा नाथजी का अभिषेक भी किया गया.

Buy Now on CodeCanyon