BJP leader Thakur Ram attacked by unidentified miscreants in Mathura<br /><br /><br />मथुरा। लोकसभा चुनाव के मतदान समाप्त होने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर रामजी लाल पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। सिर में सरिया के बार से घायल हुए भाजपा नेता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद अस्पताल में भाजपा नेताओं की भीड़ जुट गई। हमले के पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मामला मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के रांची बांगर स्थित मतदान केंद्र का है।<br />