Surprise Me!

VIDEO: चमगादड़ों से भरी गुफा के उस पार थी स्वर्ग की सीढ़ी! हकीकत या फ़साना

2019-04-20 26 Dailymotion

आधी हकीकत आधा फसाना. महाभारत के मुताबिक जब कौरवों से युद्ध खत्म हुआ, तो मोक्ष के लिए पांडव स्वर्ग की सीढ़ी की तरफ निकल पड़े. महाभारत में लिखा है कि स्वर्ग की वो सीढ़ियां हिमालय के आखिरी छोर पर बनी हैं. उस कथा के मुताबिक सिर्फ युधिष्ठिर ही स्वर्ग की सीढ़ी तक पहुंच पाए थे. आज की कहानी एक ऐसी गुफा से जुड़ी है, जिसका दूसरा सिरा ठीक उसी पर्वत पर निकलता है, जहां से स्वर्ग की सीढ़ी शुरु होती है. अगर ये सिर्फ किस्से-कहानियां हैं, तो उस डमरू का क्या रहस्य है, जो गुफा के भीतर दिखाई देता है. अगर सबकुछ अफवाह है, तो इस गुफा की भौगोलिक स्थिति, उन दिशाओं से मेल कैसे खाती है, जहां स्वर्ग की सीढ़ी का दावा आज भी होता है. इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने न्यूज 18 की टीम पहुंची ऋषिकेश.

Buy Now on CodeCanyon