Surprise Me!

दूल्हा-दुल्हन को पता ही नहीं था आज होगी शादी, सारे बाराती भी हो गए हैरान

2019-04-22 8 Dailymotion

after-ring-ceremony-bride-groom-get-married-on-the-same-day-in-buhana-jhunjhunu<br /><br />नई दिल्ली। ना दूल्हा जानता था कि वो आज ही अपनी दुल्हन को घर ले आएगा और ना ही दुल्हन को इस बात का पता था कि वो आज ही अपने बाबुल के घर विदा हो जाएगी। यही नहीं बल्कि वर-वधू पक्ष के लोग भी इस बात से अनजान थे कि थोड़ी देर बाद ही उनका बेटा-बेटी सात फेरों के बंधने में बंध जाएंगे।<br /><br />बुहाना में चट मंगनी पट ब्याह किसी फिल्म की स्टोरी का सा यह मामला राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu Marriage) जिले की बुहाना तहसील का है। दरअसल, हुआ यह है कि बुहाना (Buhana) उपखण्ड के गांव हरिपुरा के मोहनलाल सागवान के बेटे प्रवीण का रिश्ता गांव देवलावास के सत्यपाल नेहरा की बेटी सपना से तय हुआ। रविवार को गांव देवलावास में प्रवीण व सपना की सगाई का कार्यक्रम था, जिसमें दोनों परिवारों के खास लोगों ने शिरकत की।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon