कटिहार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अनारुल हक के घर पर कुछ बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर का है जहां रात में कुछ बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश और पत्तरबाजी की. ये घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अनारुल हक का कहना है कि कुछ लोग उनकी ज़मीन पर कब्ज़ा करना चाहते हैं और उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं आरोपी पक्ष इस बात से सहमत नहीं है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.