Surprise Me!

चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी क्षेत्र में 26 क्विंटल डोडा चूरा बरामद, दो गिरफ्तार

2019-04-22 1 Dailymotion

चित्तौड़गढ जिले के बड़ीसादड़ी क्षेत्र में आज एसओजी ने एक घर में दबिश देते हुए भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा बरामद करने के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 50 हजार से अधिक की नगदी भी जब्त की है. राजस्थान के समीपवती जिले चित्तौड़गढ और प्रतापगढ में इन दिनों अफीम की फसल तैयार होने के साथ ही अफीम और डोडा चूरा की तस्करी भी जोरों पर है. जिनकी रोकथाम के लिये एसओजी जयपुर ने आज जिले बड़ीसादड़ी क्षेत्र के उम्मेदपुरा गांव के घर में दबिश देेते हुए कट्टो में भरा 26 क्विंटल 55 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद करने के साथ ही चार चैपहिया वाहन, डोडा चूरा पीसने और तौलने के उपकरण और 50 हजार 550 की नकदी भी जब्त की.

Buy Now on CodeCanyon