Surprise Me!

छत्तीसगढ़ में मोदीजी के नेतृत्व में BJP सभी 11 सीटों पर जीत हासिल करेगी: राजेश मूणत

2019-04-23 58 Dailymotion

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में जिले के गुजराती शिक्षण संस्थान के पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया. मतदान के बाद मंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और राष्ट्रीय मुद्दों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को लेकर जीत का दावा किया है. राजेश मूणत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये चुनाव किसी गली-मोहल्ले का नहीं बल्कि देश का चुनाव है. देश का प्रधानमंत्री कैसा होना चाहिए और संसद में किसे जाना चाहिए, इसे लेकर चुनाव हो रहा है. मूणत ने कहा कि ये स्वाभिमान भारत, खुशहाल भारत और समृद्ध भारत का सवाल है. इसलिए जनता सोच समझकर उस व्यक्ति के हाथ में देश की बागडोर सौंपेगी, जिसके हाथ में देश सुरक्षित रहेगा. उन्होंने चुनाव माहौल के खत्म होते ही कांग्रेस बेकफुट पर आ जाएगी. सभी 11 सीटों पर मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी जीत हासिल करेगी.

Buy Now on CodeCanyon