बिहार के औरंगाबाद में बिजली कंपनी NTPC के स्टोर रूम में अचानक भीषण आग लग गई जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई. आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें दूर से ही दिखाई पड़ रही थी. देखते ही देखते आग ने पूरे स्टोर रूम को अपनी ज़द में ले लिया जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश करती दिखी. बाद में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
