Surprise Me!

हार्दिक फिर हुए बड़बोले- कहा प्रधानमंत्री चाहिए, चौकीदार तो नेपाल से ले आऊंगा

2019-04-23 249 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते कसते मंगलवार को हार्दिक पटेल कुछ ऐसा बोल गए कि उनकी बात को जातिवादी और क्षेत्रवादी बयान के तौर पर देखा जाने लगा. हार्दिक पटेल ने कहा कि मुझे चौकीदार नहीं चाहिए, मुझे प्रधानमंत्री चाहिए. अगर मुझे चौकीदार चाहिए होता तो मैं नेपाल जाता. यह बयान हार्दिक ने गुजरात के विराग्राम में वोट डालने के बाद दिया. पटेल ने कहा कि मुझे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो देश की अर्थव्यवस्‍था को, युवाओं को, जवानों को और शिक्षा को मजबूत आधार दे सके.

Buy Now on CodeCanyon