Surprise Me!

हम किसी को छेड़ते नहीं, अगर छेड़ोगे तो छोड़ते भी नहीं: स्मृति ईरानी

2019-04-24 1,014 Dailymotion

smriti irani warns congress workers video goes viral<br /><br /><br />अमेठी। केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी कैंडिडेट स्मृति ईरानी का धमकी भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र मे चुनावी मंच से लोगों को संबोधित करते हुए वो कह रही हैं कि "मैं इस क्षेत्र के गुंडे से कहना चाहती हूं, दीदी ये चूड़ियां सिर्फ सुहाग की निशानी के लिए पहनती है। जिसने भी धमकी दी है उस तक मेरी आवाज निश्चित पहुंच जाएगी, मैं उनको बतलाना चाहूंगी कि इस राज्य में योगी की सरकार चल रही है गुंडई बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएगी।''<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon