Surprise Me!

बिजली, पानी और सड़क की समस्या से जूझ रहे शिमला जिले के इस गांव के लोग

2019-04-24 198 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले का नरैण पंचायत का मढ़ोग गांव आज भी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है. यहां पर हर घर को बिजली पहुंचाने के सरकारी दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं. अभी तक इस गांव में बिजली की लाइन नहीं पहुंच पाई है, पोल लगाने का काम पिछले तीन महीने से बंद पड़ा है. इसी तरह प्रधाममंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली दलोग-चाशनी-मढ़ोग सड़क का काम दो साल में भी पूरा नहीं हो पाया है. ठेकेदार ने काम पर सिर्फ 3-4 आदमी ही काम पर लगाए है और अपनी ऊंची पहुंच का वास्ता देकर काम में जानबूझ कर देरी कर रहा है. नाबार्ड के तहत पानी की आपूर्ति के लिए 1 करोड़ 19 लाख की योजना स्वीकृत हुई थी लेकिन उसका काम भी संतोषजनक नहीं हुआ. मुख्य स्त्रोत पर भंडारण टैंक नहीं बनाया गया बल्कि प्लास्टिक की पाइप से फिल्टर टैंक तक पानी पहुंचाया गया.

Buy Now on CodeCanyon