Surprise Me!

हाथों में असलहा थामे गनर रिक्शे पर; निर्दल उम्मीदवार बना रिक्शावान; अब तक लड़ चुका 17 चुनाव

2019-04-24 425 Dailymotion

<p>शाहजहांपुर. यूपी की सियासत में अजीब नजारे देखने को मिल रहे हैं। कोई नेता अर्थी पर लेटकर नामांकन कराने पहुंचता तो कई दूल्हा बनकर। लेकिन शाहजहांपुर में इन दिनों प्रचार में जुटा प्रत्याशी खासा चर्चा में है। सुरक्षा के लिए मुस्तैद सिपाही हाथों असलहा लिए रिक्शे पर बैठता है, प्रत्याशी खुद रिक्शा खींचता है। यह प्रत्याशी अब तक राष्ट्रपति से लेकर वार्ड मेंबरी तक 18 चुनाव लड़ चुका है, लेकिन जीत हासिल नहीं हुई। </p>

Buy Now on CodeCanyon