Surprise Me!

भीलवाड़ा में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने लगाया रक्‍तदान शिविर

2019-04-24 2 Dailymotion

सद्गुरु बाबा नूतन सिंह महाराज की स्‍मृति में बुधवार को भीलवाड़ा में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भक्‍तगणों ने बढ़ चढ़कर रक्‍तदान किया. यहां से प्राप्‍त रक्‍त को मानव कल्‍याणार्थ जरूरतमंदों को दिया जाएगा. शिविर में 300 से अधिक यूनिट रक्‍तदान का लक्ष्‍य रखा गया है. फाउंडेशन के संयोजक जगपाल सिंह ने कहा कि 20 अप्रैल 1980 को बाबा नूतन सिंह महाराज का निधन हो गया था. बाबा ने एक संदेश दिया था कि रक्‍त लड़-झगड़कर नहीं बहाएं, इसे मानवता के लिए दान करें. इसके तहत हर वर्ष उनकी स्‍मृति में हम रक्‍तदान शिविर का आयोजन करते हैं.

Buy Now on CodeCanyon