Surprise Me!

दुल्हन अपहरण मामला : जाट समाज के आह्वान पर सीकर बंद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

2019-04-25 23 Dailymotion

Sikar bandh in Bride Kidnap case Jat community demands for Change the Investigation Officer<br /><br />समाज के आह्वान पर सुबह से ही सीकर के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और सड़कें सूनी नजर आईं। सीकर बंद के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ते के साथ-साथ आस-पास के थानों की पुलिस को भी सीकर जिला मुख्यालय पर तैनात किया गया है।<br /><br />जांच अधिकारी बदलने की मांग<br /><br />खुद सीकर एसपी अमनदीप सिंह पूरे मामले पर निगरानी रखे हुए हैं। दोपहर 12 बजे तक कहीं से कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं है। जाट समाज के लोग शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं। <br />बता दें कि बहुचर्चित प्रकरण सीकर दुल्हन अपहरण मामले में जाट समाज के लोग जांच अधिकारी बदलने व पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में बुधवार को सीकर एसपी को ज्ञापन भी दिया गया था। जाट समाज का आरोप है कि दुल्हन किडनैप केस में निर्दोष युवकों को भी फंसाया जा रहा है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon