letter of terror reached to home of some people<br /><br /><br />मथुरा। यूपी में मथुरा के कस्बा कोसीकलां में मंगलवार और बुधवार को कई स्थानीय लोगों को तीन पेज का धमकी भरा पत्र मिलने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कोसीकलां के आर्यनगर स्थित मंगला नर्सिग होम के संचालक के आवास पर कोसीकलां डाकघर का पोस्टमेन एक डाक लेकर पहुंचा। चिट्ठी पर हापुड़ डाकघर की मोहर लगी हुई थी। जब डॉक्टर नरेश मंगला ने पोस्टमेन के द्वारा दी गयी डाक को खोलकर देखा तो उसमें तीन पेज का पत्र था जिसमें अभद्र भाषा में धमकियां लिखी हुई थीं।
