Bharatpur Congress Candidate Abhijeet Kumar Jatav Video Viral<br /><br />भतरपुर। देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव 2019 का माहौल है। तीन चरणों का मतदान पूर्ण हो चुका है। चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को राजस्थान की 13 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। इस बीच राजस्थान के भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से अजीब मामला सामने आया है।<br /><br />नेताजी ने चले जाना मुनासिब समझा<br />दरअसल, राजस्थान के भरतपुर में कांग्रेस प्रत्याशी को हजारों लोगों की भीड़ से वोट देने की अपील करना भारी पड़ गया, क्योंकि भीड़ ने उसी दौरान मोदी—मोदी नारे लगाने शुरू कर दिए। यही नहीं बल्कि प्रत्याशी हाथ जोड़कर वोट की मिन्नतें करता रहा, मगर भीड़ ने इसके बावजूद मोदी—मोदी के नारे बंद नहीं किए। बाद में नेताजी ने वहां से चले जाना ही ज्यादा मुनासिब समझा।<br />