Surprise Me!

भाजपा प्रत्याशी ओम कृष्ण बिरला ने बालाजी की पूजा कर शहर में किया रोड शो

2019-04-25 37 Dailymotion

प्रदेश में 29 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे- जैसे नजदीक आ रही है वैसै वैसे बूंदी जिले में भी अपने चुनावी प्रचार में जुटे कांग्रेंस और भाजपा के नेताओ ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोक दी है.इसी कङी में भाग्य का फैसला करने वाली जनता के बीच जाकर वोट देने के लिए अनुनय विनय कर रहे प्रत्याशी अपनी जीत की कामना के लिए भगवान के दर पर जाकर पूजा अर्चना करने से लेकर माठा टेक कर मिन्नते मांग रहे है.इसी कङी में गुरुवार को बूंदी आये कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ओम कृष्ण बिरला ने झुलसा देने वाली गर्मी के बीच उच्ची टाईगर हिल पहाड़ी पर चढ़ कर न केवल मानधाता बालाजी के दर्शन किए वरन विधि विधान पूर्वक उनकी पूजा अर्चना कर बालाजी के अपनी जीत की कामना भी की.

Buy Now on CodeCanyon