Surprise Me!

चांदनी रात में आराम फरमाते 6 शेरों का VIDEO VIRAL

2019-04-26 119 Dailymotion

गुजरात के अमरेली से 6 शोरों का एक वीडियो सामने आ रहा है. ये शेर चांदनी रात में पहाड़ पर आराम फरमाते दिख रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये वीडियो जाफराबाद के जंगल ईलाके में किसी पहाड़ का है. एक साथ 6 शेरों का आराम फरमाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि ये शेर दोपहर की तेज़ धूप के बाद रात को शांति से पहाड़ पर समय बिता रहे हैं.

Buy Now on CodeCanyon