CM Bhupesh Baghel comment on PM Narendra on caste<br /><br />अमेठी। शुक्रवार को अमेठी के शुकुल बाजार स्थित बरसंडा में एक चुनावी सभा मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अभी पिछले दिनो हमारे यहां छत्तीसगढ़ मे प्रथम चरण, द्वित्तीय चरण और तृतीय चरण के चुनाव हो गए। तीसरे चरण के चुनाव से पहले वो आए थे हमारे यहां छत्तीसगढ़। वहां जाकर उन्होंने कहा मैं तो साहू हूं। देश के प्रधानमंत्री हैं, उनको जाति बताने की जरूरत है। प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है, सबका प्रतिनिधत्व करता है। वोट की ख़ातिर वो इतना नीचे गिर गए कि बोलते हैं साहू हूं।