हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सेब का फ्लावरिंग सीजन पूरे यौवन पर है. हालांकि, उद्यान विभाग की ओर से अब तक हनी बॉक्स नहीं मिलने से सेब बागवान परेशान हैं. सेब के फ्लावरिंग के समय पॉलिनेशन के लिए हनी बॉक्स बाग में लगाई जाती है. किन्नौर जिले में सरकारी तंत्र के उदासीनता के कारण सेब बागवान परेशान हैं. कृषि विज्ञान केंद्र रिकांग पिओ के साइंटिस्ट विजय शर्मा ने कहा कि अच्छे फसल के लिए सेब बागवानों को फ्लावरिंग के समय अपने सेब बाग में दो दो हनी बॉक्स रखना चाहिए ताकि सेब के अच्छी सेटिंग हो. उन्होंने कहा कि हनी बॉक्स रखने से सेब के गुणवत्ता भी बढ़ती है.