Surprise Me!

11 वर्षों से जब्त की गई अवैध शराब पर प्रशासन ने चलाया रोड रोलर

2019-04-27 385 Dailymotion

मध्य प्रदेश के सतना जिले में प्रशासन ने वर्षों से जब्त की गई अवैध शराब को रोड रोलर चलाकर शनिवार को नष्ट कर दिया. पिछले 11 साल से शराब आबकारी माल गोदाम में रखी हुई थी. जिला कलेक्टर सतेंद्र सिंह ने विनिष्टीकरण के आदेश जारी किए थे. शनिवार संभागायुक्त अशोक भार्गव, आईजी चंचल शेखर समेत जिले के सभी पुलिस और जिला प्रशासन की मौजूदगी में शराब को नष्ट किया गया. ये शराब अब तक आबकारी एक्ट के तहत दर्ज 815 प्रकरण की जब्ती थी. शहर के आबकारी माल गोदाम के अंदर शराब को रोड रोलर चलाकर शराब नष्ट की गई. इस कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में तमाशबीन भी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर की मानें तो वर्षों से अवैध शराब रखी हुई थी, जिसे नियम के तहत अब नष्ट कर दिया गया है.

Buy Now on CodeCanyon