Surprise Me!

स्टेट बैंक काउंटर से बच्चा कैसे ले उड़ा नकदी का बंडल, वीडियो में देखिए

2019-04-27 10,010 Dailymotion

A boy theft cash from state bank counter<br /><br />आगरा। यूपी में आगरा में किरावली बैंक प्रबंधन की लापरवाही से काउंटर पर रखी नगदी सरेआम पार हो गयी। भीड़भाड़ भरे परिसर में घटना होने से हड़कंप मच गया। कस्बा स्थित एसबीआई परिसर में रोजाना की तरह बैंकिंग कार्य चल रहा था। इसी दौरान सुबह लगभग 10 बजे कस्बे का एक व्यापारी अपना कैश जमाकर चला गया। काउंटर पर तैनात कर्मी सतेंद्र कुमार जैन ने उक्त नगदी को अपने पीछे के हिस्से में काउंटर पर ही रख दी। इसी दौरान, 10 बजकर 28 मिनट पर दो किशोर उम्र के लडकों ने बैंक में प्रवेश किया।

Buy Now on CodeCanyon