Surprise Me!

भाजपा का प्रचार करने पहुंचे सनी देओल

2019-04-27 460 Dailymotion

<p>अजमेर. शनिवार का दिन अजमेर में सेलेब्रिटीज के नाम रहा। जहां एक तरफ सनी देयोल भाजपा उम्मीदवार भागीरथ चौधरी का प्रचार करने पहुंचे। वहीं, गोविंदा ने रिजू झुंझनवाला के लिए रोड शो किया। इसके साथ स्नेहा उलाल ने किशनगढ़ में झुंझुनवाला के लिए वोट की अपील की। हाल ही में भाजपा में शामिल हुए फिल्म अभिनेता सनी देओल ने भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के लिए अजमेर शहर में करीब एक घंटे रोड शो किया।  इस दौरान बड़ी संख्या में लोग और कार्यकर्ता सनी को देखने पहुंचे। सनी किशनगढ़ एयरपोर्ट से सीधे अजमेर पहुंचे। जहां फूलों की वर्षा के साथ उनका स्वागत किया गया। यहां से उनका कारवां आगे बढ़ता गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon