Surprise Me!

प्रतापगढ़ में ट्रक चोर गिरफ्तारी से बचने के लिए कुएं में कूदा

2019-04-27 110 Dailymotion

पड़ोसी जिले चित्तौड़गढ़ के डूंगला से चोरी हुआ 29 टन गेहूं से भरा ट्रक प्रतापगढ़ में बरामद कर लिया गया. खास बात यह रही कि पुलिस के पीछा करने पर शातिर ट्रक चोर प्रतापगढ़ कोतवाली के सामने से नाकेबंदी तोड़ कर भाग गया और चलते हुए ट्रक से कूद गया जिससे गेहूं की बोरियों से भरा ट्रक पलट गया. गिरफ्तारी से बचने के लिए शातिर चोर शंभुलाल मीणा पास ही के खेत में पानी से भरे कुएं में कूद गया जिसे ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शंभुलाल का मेडिकल करा चित्तौडगढ़ की डूंगला पुलिस को सौंप दिया. दरअसल पिछले दो दिनों से ट्रक हथुनिया थाना क्षेत्र के कुलथाना में खड़ा था. सूचना पर हथुनिया थाना पुलिस ट्रक को जांचने पहुंची तब तक चोर ट्रक को मंदसौर की तरफ भगा ले गया. आखिरकार शातिर ट्रक चोर प्रतापगढ़ कोतवाली थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Buy Now on CodeCanyon