Surprise Me!

टोंक के अस्पताल में खुद को स्टॉफ बताकर सोने के गहने ठग ले गई महिला

2019-04-27 56 Dailymotion

टोंक जिला मुख्यालय स्थित मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र में एक बार फिर अज्ञात महिला ठग ने प्रसव रोग के निदान के लिए आई एक महिला के सोने के गहने ठग के ले जाने का मामला सामने आया है. ख़ासबात यह कि महिला ठग ने अपने आप को मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र में तैनात स्टाफ बताया और काम जल्दी कराने का झांसा देकर पीड़िता की सास को काउंटर से पर्ची लाने के लिए भेज दिया. पीड़िता के अनुसार महिला ठग ने उसे जल्दी से लेबर रूम में ले जाने की बात कहते हुए उसके लगभग दो तोला वजनी कान व गले के स्वर्णाभूषण उतरवा लिए. गहनों को उसकी सास को सोंपे जाने की बात कहते हुए लापता हो गई.

Buy Now on CodeCanyon