Surprise Me!

औरैया: सिलेंडर फटने से दूल्हे की मां समेत 2 की दर्दनाक मौत

2019-04-29 658 Dailymotion

Two women including grooms mother died in cylinder blast<br />औरैया। यूपी के औरैया में शादी के घर में बज रहे मंगलगीतों के बीच एकाएक तेज धमाके के बाद चीखपुकार की आवाजें पूरे गांव में गूंजने लगी। एक घर में बेटे की बारात शादी के लिए लड़कीवालों के यहां गई थी और वधू आगमन की तैयारी हो रही थी। इस दौरान खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से दूल्हे की मां समेत 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील का करने की प्रक्रिया के साथ घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा जिसमें 1 गंभीर रूप से घायल को सैफई रेफर कर दिया गया। अन्य 2 महिलाओं को उपचार के बाद घर जाने दिया गया।

Buy Now on CodeCanyon