amethi/smriti-irani-helped-the-farmers<br /><br />अमेठी। केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) रविवार को चुनाव प्रचार कर रही थी। तभी उन्हें पता चला कि मुंशीगंज के पश्चिम दुआरा गांव में गेंहू के खेतों में आग लग गई है तो वह तुरंत गांव की ओर निकल पड़ी। गांव पहुंचकर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) न केवल आग बुझाने में मदद की बल्कि लोगों को ढांढस भी बंधाया। इस दौरान लोगों ने उनसे एसडीएम के मौके पर ना आने की शिकायत भी की।<br /><br />गेहूं के खेतों में लगी आग रविवार की दोपहर मुंशीगंज के पश्चिम दुआरा के गोवर्धनपुर गांव के सीवान में गेहूं के खेत में आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग तेजी से गांव की तरफ बढ़ने लगी। गांव के लोग फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही स्वयं आग बुझाने में जुट गए। क्षेत्र में प्रचार कर रही स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के साथ चल रहे एक कार्यकर्ता ने गांव में आग लगने की जैसे ही सूचना दी वह सारा कार्यक्रम छोड़ कर घटना स्थल की ओर रवाना हो गई। खेतों में जलती फसल देख वह भावुक हो गईं और हाथ में बाल्टी लेकर स्वयं आग बुझाने में जुट गईं।<br /><br />