Surprise Me!

'चाहे किसी को भी वोट दे दूंगी मगर हरिनारायण और ओमप्रकाश राजभर को नहीं'

2019-04-29 1 Dailymotion

villager said that they will not cast vote for harinarayan and om prakash rajbhar<br /><br /><br /> मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार समीकरण बदलते जा रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी से सांसद प्रत्याशी हरिनारायण राजभर और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की चल रही ओछी राजनीति से राजभर जाती के लोग काफी खफा हैं। ख्वाजा जहांपुर के रहने वाले मोहित कुमार राजभर का कहना है कि हमारी श्रद्धा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी में है, अगर घोसी से किसी को चुनाव लड़ाना है तो मोदी खुद घोसी से चुनाव लड़े या अपने जैसा ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले को ही चुनाव लड़ाएं। हम हरि नारायण राजभर या ओम प्रकाश राजभर को वोट देने से अच्छा है कि नोटा दबा दें। <br />

Buy Now on CodeCanyon