Surprise Me!

नामांकन खारिज होने से नाराज प्रत्याशी ने विधानसभा के सामने की आत्महत्या की कोशिश

2019-04-29 3,997 Dailymotion

man attempted extreme step after his nomination form rejected for lok sabha elections 2019<br /><br />लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक शख्स ने विधानसभा के सामने हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल, यह शख्स विधानसभा के सामने पहुंचा और माइक लेकर कार पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। यह देख वहां मौजूद पुलिकर्मियों ने उसे रोकना चाहा तो उसने खुद पर पेट्रोल डाल लिया, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। वह यही चिल्लाता रहा कि उसने हारकर यह कदम उठाया है, उसकी लड़ाई पीएम मोदी से है। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon