45 cow Corpses recovered in ayodhya, police caught four cow smugglers<br />अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या से पुलिस ने चेकिंग के दौरान गौवंश से भरे कंटेनर (ट्रक) पकड़े। कंटेनर में गाएं इस कदर भरी हुई थीं कि दम घुटने से वे तड़प-तड़पकर मर गईं। पुलिस ने कंटेनर खोलकर देखा तो 45 मृत गौवंश बरामद हुए, जबकि 2 गाय ही जीवित अवस्था में मिल सकीं। पुलिस ने मौके से चार पशु तस्करों को दबोच लिया। हालांकि, सरगना फरार हो गया। एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया के मुताबिक, पूछताछ में तस्करों ने कुबूला है कि वे इन गायों को शाहजहांपुर से लादकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता जा रहे थे।<br />