Surprise Me!

चाकसू में बंदरों के झुंड ने दो युवतियों पर किया हमला, स्थित गंभीर

2019-04-29 128 Dailymotion

जयपुर जिले के चाकसू में इन दिनों ने बंदरों का जमकर आतंक है. कस्बे के वार्ड-16 निवासी प्रभुलाल सैनी की दो बेटियां आशु (23) व सपना ( 21) छत पर थीं अचानक बंदरों के एक झुंड ने हमला कर दिया. जिससे जान बचाने के चक्कर में दोनों छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों को चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में जयपुर रेफर कर दिया गया. दोनों के पैरों की हड्डियों सहित रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. जिनका इलाज जयपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में पालिका प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया.लोगों का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से कस्बे में बंदरों का आतंक जोरों पर है, बंदरों के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं, कई बार शिकायत करने के बाद भी पालिका प्रशासन बंदरों को पकड़े के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

Buy Now on CodeCanyon