Surprise Me!

खेतों में लगी आग

2019-04-30 603 Dailymotion

<p>अजनाला(अमृतसर). अजनाला सेक्टर के गांव नंगल में सोमवार को रीपर के पट्‌टे से निकली चिंगारी इतनी भयावह रूप में आ गई कि आसपास के चार गांवों की 200 एकड़ के करीब गेहूं की खड़ी फसल तबाह हो गई। किसानों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद और अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर और पानी फेंककर आग पर काबू पाया। उधर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया, वहीं अमृतसर के निवर्तमान सांसद गुरजीत सिंह औजला और हलका विधायक हरप्रताप सिंह अजनाला भी पहुंच गए थे।</p>

Buy Now on CodeCanyon