Surprise Me!

PODCAST : ज़िंदा है हिम मानव? भारतीय सेना ने पैरों के निशान की तस्वीरें ट्वीट कर किया दावा

2019-04-30 247 Dailymotion

हिम मानव को लेकर सदियों से एक रहस्य बरकरार है. लेकिन भारतीय सेना के दावे से सनसनी फैल गई है. भारतीय सेना ने येती यानी हिम मानव को ढूंढ निकालने का दावा किया है. सेना ने ट्वीट कर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और यह दावा किया है कि तस्वीर में दिखने वाले पैरों के निशान येती के हैं. सवाल उठता है कि आखिर वह रहस्यमय पंजा किसका है? आइए सुनते हैं येती यानी हिम मानव से जुड़ा वो अनजाना सच जो आज भी सबसे बड़ा रहस्य है.

Buy Now on CodeCanyon