haseen jahan where police and Shami charged serious charges<br /><br />बरेली। क्रिकेटर पति मोहम्मद शमी से चल रहे विवादों के बीच मंगलवार को हसीन जहां केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन से मिलने बरेली पहुंच गईं। बता दें कि फरहत नकवी मेरा हक फाउंडेशन नाम से एक संस्था चलाती है और तलाक पीड़ित व समाज से सताई हुई महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ती है। इस दौरान हसीन जहां ने कहा, शमी के कई महिलाओं से संबंध हैं। मंगलवार को क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां कहा कि शमी के कई महिलाओं के साथ संबंध हैं। वह यूपी की ही एक लड़की की जिंदगी बर्बाद कर चुके हैं। <br />