Surprise Me!

महिला ने पति के सम्मान के लिए बस ड्राइवर और कंंडक्टर को जमकर पीटा

2019-05-01 7,860 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के घुमारवी बस स्टैंड पर उस समय सब हैरत में पड़ गए जब बस स्टैंड पर एक अकेली महिला ने बस के चालक व परिचालक को थप्पड़ जड़ दिए. महिला को बस अड्डे पर खड़े कुछ लोगों ने रोकने का प्रयास भी किया, मगर महिला इतने क्रोध में थी और बार—बार यही कह रही थी उन्होंने मेरे पति को क्यों मारा? जब महिला को कुछ लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो महिला ने कहा कि जो बीच में आएगा उसका भी अंजाम अच्छा नहीं होगा. महिला अपने पति के साथ हुई बदसलूकी से इतने गुस्से में थी कि क्रोध में महिला मारपीट करने के बाद बस की चालक सीट पर बैठ गई. यह हाई प्रोफाइल ड्रामा लगभग ढेड़ घंटा चला. मौके पर पुलिस ने आकर बस से महिला को उतारा और दोनों पक्षों में बाद में थाने में समझौता हो गया है.

Buy Now on CodeCanyon