Surprise Me!

किन्नौर में बर्फबारी और बारिश के बाद फिर लौटी ठंड

2019-05-01 613 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले रात से ही बर्फबारी व बारिश का दौर जारी है. बारिश व बर्फबारी होने के बाद पूरे जिले में शीत लहर जारी है. लोगों ने गर्म कपड़े व अलाप का सहारा लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है. मई माह में हो रही बर्फबारी ऊंचाई वाले क्षेत्रों के सेब बागवानों को को चिंता सता रही है, क्योकि इन दिनों ऊंचाई वाले सेब के बागों में फ्लॉरिंग पूरे यौवन पर है. लगातार जारी बारिश व बर्फबारी के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 भी काशांग नाला, नेसंग झूला के पास लहसा गिरने के कारण पूरी तरह अवरूद्ध बना हुआ है. मार्ग अवरूद्ध होने से जिले पूह खंड व स्पीति के लिए यातायत पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. जिले के छितकुल में करीब एक फीट, नेसंग में 8 इंच, राक्छम में 6 इंच बर्फबारी दर्ज की गई.

Buy Now on CodeCanyon