Surprise Me!

सचिन पायलट ने खेतड़ी में मांगे कांग्रेस के लिए वोट, भाजपा पर किए हमले

2019-05-01 270 Dailymotion

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्रवण कुमार के समर्थन में पीसीसी चीफ व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने खेतड़ी में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 5 साल को जुमलों मे ही निकाल दिए. चुनाव में मुद्दे नहींं जाति धर्म को बांटकर और झूठ फैलाकर वोट मांगे जा रहे हैं. कहीं विकास हुआ नहींं, किसी के खाते में पैसे आए नहींं. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा भाजपा अली और बजरंगबली के नाम पर वोट मांग रही है. धर्म मजहब को बांटने की कोशिश की जा रही है. झुंझुनूं में अभी तक जो विकास नहींं हुआ है, विकास के वे काम कांग्रेस की सरकार बनते ही शुरू हो जाएंगे. स्थानीय विधायक डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने खेतङी के विकास में चार चांद लगाने के लिए कांग्रेस को जिताने की अपील की. जनसभा में कोटपूतली विधायक राजेंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ के विधायक सत्यनारायण शर्मा, विराट नगर विधायक इंद्राज सिंह, नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया मंडावा की पूर्व विधायक रीटा चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Buy Now on CodeCanyon