Surprise Me!

रास्ते में नाश्ता करने के लिए रुका परिवार, मां-बच्ची की दर्दनाक मौत

2019-05-02 12 Dailymotion

Mother and daughter died in accident<br />आगरा। यूपी के आगरा में थाना अछनेरा के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे बैठी एक मां-बेटी को तेज गति से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने के कारण मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे को देख मौके से निकल रहे राहगीर और आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ने लगे।<br /><br />काफी देर से पहुंची पुलिस<br />वहीं थाने के सामने हुई दर्दनाक मौत के बाद भी पुलिस काफी देरी से पहुंची। पुलिस के देरी से पहुंचने से कस्बे के लोगों में आक्रोश भड़क गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया और मौके से भाग रहे ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि अछनेरा के गांव छहपोखर निवासी राकेश अपनी पत्नी मनीषा उम्र 24 साल और बेटी अमृता उम्र 8 माह को लेकर अपनी ससुराल महुआ से गांव जा रहा था।

Buy Now on CodeCanyon