Surprise Me!

टीचर ने बच्चे के जबरन कटवा दिए बाल, मामला पहुंचा थाने

2019-05-02 104 Dailymotion

नागौर की एक निजी स्कूल प्रबंधन की ओर से एक बच्चे के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करने का मामला सामने आया है. स्कूल के एक बच्चे के बाल बढ़े हुए थे, जिस पर स्कूल की प्रिसिंपल रीना शर्मा ने दूसरे टीचर विनोद को कह दिया कि इस बच्चे के सारे बाल कटवा दो. बच्चे ने स्कूल में अपना पक्ष रखा कि बुधवार को सेन जयंती के कारण सैलून बंद थे. गुरुवार को छुट्टी के बाद वह कटिंग करवा लेगा, लेकिन स्कूल प्रशासन ने बच्चे की नहीं सुनी और टीचर विनोद बच्चे को जबरदस्ती रेलवे स्टेशन स्थित सैलून लेकर गए और बच्चे को गंजा करा दिया. इस पूरे मामले में बच्चे के पिता ने स्कूल की प्रिसिंपल रीना शर्मा , टीचर विनोद के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

Buy Now on CodeCanyon