Surprise Me!

जोधपुर में शादी समारोह में खाना बनाते सिलेंडर फटा, एक व्यक्ति की मौत व दो घायल

2019-05-02 157 Dailymotion

जोधपुर के सेतरावा स्थित जैतसर गांव में गुरुवार को शादी समारोह में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. 6 मई को घर में शादी होनी थी लिहाजा शादी समारोह में आए मेहमानों के लिए खाना बन रहा था कि अचानक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई साथ ही दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए. ब्लास्ट के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस बीच देचू व सेतरावा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया. गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मृत व्यक्ति चेराई निवासी अर्जुनराम है जबकि अन्य रिश्तेदार चेनाराम व सरूपाराम घायल हैं.

Buy Now on CodeCanyon