Surprise Me!

मतदान से पहले राहुल के खिलाफ लगे पोस्टर, '5,475 दिन कहां थे सांसद जी, पूछ रही अमेठी की जनता'

2019-05-03 649 Dailymotion

questions for rahul gandhi through posters<br /><br />अमेठी। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। पांचवे चरण का मतदान 6 मई को होना है, जिसमें 51 सीटों पर वोट डाले जाने हैं। यूपी में लखनऊ, रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट अहम हैं। अमेठी से राहुल गांधी और स्मृति ईरानी में जोरदार टक्कर होनी है। अमेठी का मैदान मारने के लिए जहां स्मृति आतुर हैं वहीं सीट पर काबिज होने के लिए गांधी परिवार को पहली बार प्रियंका के तूफानी दौरों के साथ स्टार प्रचारक की जरूरत पड़ गई है। वजह है अमेठी के वोटर्स में आक्रोश। इसकी बानगी अमेठी की सड़कों पर पोस्टर के रूप में देखने को भी मिली है। <br />

Buy Now on CodeCanyon