Surprise Me!

कभी इस पेड़ के नीचे लालू का लगता था मजमा, अब उनके गांव फुलवारिया का ये है नजारा

2019-05-03 2 Dailymotion

बेहद छोटे से घर में लालू यादव का जन्म हुआ था. आज इस जगह पर बेशक पक्के का बन गया है लेकिन जब लालू यादव का जन्म हुआ था तब यहां झोपड़ी हुआ करती थी. जिस जगह लालू का जन्म हुआ था उस घर के आंगन में लालू की मां मरछिया देवी की मूर्ति लगी हुई है. इसी घर के आंगन में लालू का बचपन गुज़रा. जब गांव के कुछ लोगों से बात कर ये जानना चाहा कि आख़िर लालू बचपन में कैसे थे और उनको लेकर गांव के रिश्तेदार से लेकर बचपण के दोस्त क्या सोचते हैं. <br /> <br />

Buy Now on CodeCanyon